निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के दौरान विभिन्न राज्यों में बतौर पर्यवेक्षक तैनात किए 61 आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अफसरों की सूची प्रदेश को भेज दी है। अमूमन आईएएस और आईपीएस ही पर्यवेक्षक लगाए जाते रहे हैं, लेकिन इस बार पीसीएस अधिकारियों की सूची भी भेजी गई है।
आयोग ने दो चरणों में इनका ट्रेनिंग प्रोग्राम तय किया है। चुनाव आयोग ने इस बार उत्तराखंड में पर्यवेक्षक तैनात करने के लिए 27 आईएएस और 15 आईपीएस के साथ 19 पीसीएस अफसरों के नाम ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए चयनित किए हैं।
पहला ट्रेनिंग चरण 14 मार्च को होगा, जिसमें 16 आईएएस, 8 आईपीएस और 10 पीसीएस अफसर शामिल होंगे। दूसरा चरण 26 मार्च को 11 आईएएस, 7 आईपीएस और 9 पीसीएस ट्रेनिंग पर जाएंगे। चुनाव आयोग के सख्त हिदायत दी है कि जिन अफसरों के नाम सूची में शामिल हैं, उनको हर हाल में ट्रेनिंग प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा।
आदेशों का अनुपालन नहीं करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। ट्रेनिंग प्रोग्राम के बाद तय किया जाएगा कि किस अफसर को किस राज्य में ड्यूटी देनी है। हालांकि जो अफसर फील्ड पोस्टिंग पर हैं, उनको आयोग राहत दे सकता है।