अपना उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादूनब्रेकिंग न्यूज़

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर चेन्नई के परिवार से आयकर विभाग ने पकड़ा 500gm सोना और लाखों की नकदी

ख़बर को सुनें

चेन्नई से आए एक परिवार को आयकर विभाग की टीम ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर आधा किलो सोना और लाखों रुपये की नकदी के साथ पकड़ लिया। आयकर विभाग की एयर इंटेलीजेंस इकाई की सूचना पर जांच पड़ताल की गई तो एक बुजुर्ग महिला सहित परिवार के कई सदस्यों को आयकर विभाग ने पूछताछ के लिए रोक लिया।

देर रात तक मामले की जांच-पड़ताल जारी थी। शुक्रवार दोपहर आयकर विभाग को एयर इंटेलीजेंस से सूचना मिली कि करीब 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला सहित छह सदस्यीय परिवार के पास भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण और कैश बरामद किया गया है।

सूचना पर संयुक्त आयकर आयुक्त इनवेस्टिगेशन लियाकत अली के निर्देशन में एक टीम जौलीग्रांट एयरपोर्ट भेजी गई। टीम ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की।

परिवार का दावा है कि वह मसूरी में डेस्टिनेशन वेडिंग के तहत अपने बच्चे की शादी के लिए जा रहे हैं। उनका यह भी कहना था कि उनके पास आभूषणों के प्रमाण हैं।

देर रात तक आयकर विभाग इन सभी कागजातों की जांच में जुटा था।

Related Articles

Back to top button