Home खास ख़बर नोटबंदी का नहीं हुआ असर, लगातार नकली करेंसी में हो रहा इजाफा…

नोटबंदी का नहीं हुआ असर, लगातार नकली करेंसी में हो रहा इजाफा…

563
SHARE

2016 में जब नोटबंदी लागू हुई तो यह माना गया था कि देश में अब नकली करेंसी का प्रवाह बंद हो जाएगा। हालांकि ऐसा कुछ नहीं हुआ। नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ताजा रिपोर्ट बताती है कि नोटबंदी लागू होने के अगले ही साल नकली करेंसी में अच्छा खासा इजाफा हो गया। 2016 में कुल 24.61 करोड़ रुपये की नकली करेंसी जब्त की गई। 1398 मामले दर्ज हुए और 1376 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

अगले साल यानी 2017 में यह उम्मीद थी कि नकली करेंसी का ग्राफ अब बहुत नीचे चला जाएगा। लेकिन परिणाम इसके विपरित आया। इस साल 28 करोड़ रुपये के मूल्य के नकली नोट जब्त किए गए। ऐसे नोटों की संख्या साढ़े तीन लाख से अधिक थी। बता दें कि जिस साल नोटबंदी हुई थी, उससे पहले 2015 में कुल 15.48 करोड़ रुपये की नकली करेंसी जब्त की गई। 1100 मामले दर्ज हुए और इस गैर कानूनी धंधे में शामिल 1178 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसमें सर्वाधिक दिल्ली में पांच करोड़ 15 लाख रुपये के मूल्य की नकली करेंसी, महाराष्ट्र में एक करोड़ 72 लाख, गुजरात में एक करोड़ 59 लाख, हरियाणा में एक करोड़ 30 लाख और उत्तरप्रदेश में एक करोड़ 25 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए गए थे।

इसके अगले ही साल 2016 के अंत में नोटबंदी लागू कर दी गई। पांच सौ रुपये और एक हजार रुपये के नोट बंद हो गए। केंद्र सरकार की तरफ से ऐसे बयान आए कि अब नकली नोटों का धंधा करने वाले लोगों की कमर टूट जाएगी। देश में नकली करेंसी का न केवल प्रवाह बंद होगा, बल्कि आतंकवादियों को मिलने वाली आर्थिक मदद पर भी काफी असर पड़ेगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। 2017 में 28 करोड़ रुपये के मूल्य के नकली नोट जब्त किए गए। गुजरात में नौ करोड़ आठ लाख रुपये के नकली नोट, दिल्ली में छह करोड़ 78 लाख रुपये, उत्तरप्रदेश में दो करोड़ 86 लाख रुपये, पश्चिम बंगाल में एक करोड़ 93 लाख रुपये और केरल में एक करोड़ 30 लाख रुपये की नकली करेंसी जब्त की गई।

पुलिस ने 978 मामले दर्ज किए और 1046 आरोपी जेल में पहुंचा दिए गए। नकली करेंसी का यह सिलसिला यहीं पर नहीं थमा। 2018 में भी कुल 17.75 करोड़ रुपये की नकली करेंसी जब्त की गई, 884 मामले दर्ज हुए और 969 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया। इसके बाद 2019 में पहले छह माह के दौरान कुल 5.05 करोड़ रुपये की नकली करेंसी जब्त की गई, 254 मामले दर्ज हुए और 357 आरोपी गिरफ़्तार किए गए।