बैडमिंटन के खंडस्तरीय, जनपदस्तरीय और राज्यस्तरीय का रिकार्ड 14 वर्षीय ज्योति के नाम दर्ज है. राजकीय इंटर कॉलेज सितेल की कक्षा 9 में पढ़ने वाली ज्योति के दादा प्रताप सिंह बिष्ट का कहना है कि ज्योति को बचपन से ही बैडमिंटन खेलने का शौक है. उन्होंने बताया कि ज्योति अपने खाली समय में अपने गेम पर ही ध्यान देती है.
ज्योति चमोली जनपद के घाट विकासखण्ड के सितेल गांव की रहने वाली है. घाट विकासखण्ड जनपद के दूरस्थ इलाके में गिना जाता है. यहां के लोग आज भी आधुनिक सुख-सुविधा से महरूम है. वहीं इस इलाके में बैडमिंटन जैसे खेल के लिए कोई स्टेडियम नहीं है. बावजूद इसके ज्योति ने अपनी मेहनत और लगन से ये मुकाम हासिल किया. जिससे उनके गांव के लोग भी काफी खुश हैं.