Home अपना उत्तराखंड उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू से एक की मौत, तीन अस्पताल में एडमिट

उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू से एक की मौत, तीन अस्पताल में एडमिट

707
SHARE
स्वाइन फ्लू के मामले सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग ने सभी गैर सरकारी और सरकारी अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं. स्वाइन फ्लू से मरने वाला मरीज देहरादून के प्रेमनगर का बताया जा रहा है, जो मैक्स अस्पताल में भर्ती था. इलाज के दौरान वृद्ध ने तीन तारीख को दम तोड़ दिया था. अब रिपोर्ट आने के बाद साफ हुआ कि मृतक को स्वाइन फ्लू था. वहीं आठ तारीख को इंद्रेश अस्पताल में भी एक मरीज की मौत हो गई. फिलहाल मौत की वजह सामने नहीं आई है. हालांकि  CMO एस.के गुप्ता का कहना है कि मौत की वजह स्वाइन फ्लू लग रही है, लेकिन फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

देहरादून के CMO एस.के गुप्ता ने बताया कि सभी अस्पतालों को स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाने के लिए कहा गया है. ताकि बीमारी अन्य मरीजों में न फैले. बता दें कि फिलहाल इंद्रेश अस्पताल में रुद्रप्रयाग के जखोली का एक स्वाइन फ्लू पीड़ित भर्ती है और दो देहरादून के मरीज सिनर्जी और मैक्स अस्पताल में एडमिट है.