Home अपना उत्तराखंड पशुपालकों के लिए हरीश रावत चिंतित, कहा भूसे के दाम छू रहे...

पशुपालकों के लिए हरीश रावत चिंतित, कहा भूसे के दाम छू रहे आसमान, पशुओं को नहीं मिल रही घास

375
SHARE

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत को पशुपालकों की चिंता सता रही है । उन्होनें अपने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी चिंता जाहिर की उन्होने कहा कि पशुपालक रो रहे हैं, कुछ लोग निराशा में पशु बेच रहे हैं। भूसे के दाम आसमान चढ़ गए हैं, घास पशुओं के लिए मिल नहीं पा रही है। उत्तराखंड का पशुपालन इस समय त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहा है और कृत्रिम तरीके से भूसे के दामों को आसमान पहुंचाया गया है। यदि उत्तराखंड के दुग्ध उत्पादन को बचाना है तो सरकार को भूसे के दामों को नीचे लाने के लिए हर जगह भूसा केंद्र खोलने पड़ेंगे और सरकारी स्तर पर खरीद करके उस भूसे को पशुपालकों को वितरित करना चाहिए।