कांग्रेस ने चंपावत विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी का चेहरा घोषित कर दिया है। चंपावत सीट से निर्मला गहतोड़ी सीएम पुष्कर सिंह धामी के सामने खड़ी होंगी। चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होना है। 11 मई नामांकन की आखिरी तारीख है। धामी नौ मई को पर्चा दाखिल करेंगे। इस मौके पर पार्टी के कई दिग्गज जुटेंगे । नामांकन वाले दिन धामी के समर्थन में पार्टी एक भव्य चुनावी सभा भी करेगी।