उत्तराखंड के सभी राजकीय महाविद्यालय अपने पास के एक-एक गांव को गोद लेंगे। गोद लिए गांव को उन्नत बनाने के लिए साक्षरता व स्वच्छता पर अनिवार्य रूप से ध्यान देना होगा।
प्रदेश के सभी राजकीय महाविद्यालय अपने पास के एक-एक गांव को गोद लेंगे। गोद लिए गांव को उन्नत बनाने के लिए साक्षरता व स्वच्छता पर अनिवार्य रूप से ध्यान देना होगा। सभी कॉलेज दो अक्टूबर से अगले पचास दिन शिक्षा उन्नयन के लिए विभिन्न संगोष्ठियों का आयोजन करेंगे। जिस कॉलेजों में छात्र की संख्या पांच हजार से अधिक होगी वहां कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय की अलग-अलग संगोष्ठी होंगी। यह जानकारी उच्च शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ.धन सिंह रावत ने दून विवि में आयोजित संगोष्ठी में दी। नई शिक्षा नीति एवं उच्च शिक्षा में गुणवत्ता उन्नयन विषय पर आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठी के अंतिम दिन रविवार को बतौर मुख्य अतिथि डॉ. धन सिंह रावत ने नई शिक्षा नीति पर राज्य सरकार की ओर से दिए गए सुझाव और नई शिक्षा नीति की रूपरेखा पर विस्तार से जानकारी दी।
साथ ही राज्य में उच्च शिक्षा उन्नयन के लिए तैयार किए गए प्लान को प्रदेश के प्राचार्य, विवि के कुलपति एवं शिक्षाविदों के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 41 कॉलेजों को रूसा-वन एवं टू प्रोजेक्ट के तहत तीन सौ करोड़ रुपये ढांचागत विकास के लिए आवंटित गए हैं।उत्तराखंड में उच्च शिक्षा संस्थानों में शिक्षक व छात्र का औसत एक अनुपात 47 है, जिसे अगले पांच साल में राष्ट्रीय औसत एक अनुपात 30 पर लाया जाएगा। यानि वर्तमान में राज्य के कॉलेज में एक शिक्षक 47 विद्यार्थियों को पढ़ाता है। कहा कि राज्य के राजकीय कॉलेजों में अस्थायी रूप में सेमेस्टर सिस्टम को बंद किया गया है। जब कॉलेज में शत फीसद शिक्षक, आधारभूत ढांचा व विषयों की च्वाइस अधिक होगी, तब इस पर विचार किया जाएगा।
उच्च शिक्षा उन्नयन के मुख्य बिंदु
दो अक्टूबर से अगले 50 दिनों तक सभी सरकारी कॉलेज व विवि में संगोष्ठी। पांच हजार से अधिक छात्र संख्या वाले कॉलेजों में कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय की अलग-अलग संगोष्ठी। 2022 तक प्रदेश को शत फीसद साक्षरता का लक्ष्य प्राप्त करना है। प्रत्येक जिले में राज्य सरकार एक मॉडल कालेज बनाएगी। एक कॉलेज को कम से एक छात्र को प्रतिवर्ष आइएएस व आइपीएस के लिए तैयार करना होगा। कॉलेज संगोष्ठी में क्षेत्र के सांसद व विधायक बतौर मुख्यअतिथि आमंत्रित होंगे। नवाचार के लिए प्रत्येक कॉलेज में नवाचार विचार (आइडिया) देना होगा।क्षेत्र में साक्षरता अभियान के लिए संबंधित डीएम के साथ कॉलेज प्रबंधन की बैठक। छात्र और अभिभावकों के साथ 180 दिन अनिवार्य उपस्थिति पर संगोष्ठी। कॉलेज में पुस्तक दान व नशा निवारण पर संगोष्ठी। ग्रीन कैंपस- क्लीन कैंपस अभियान पर छात्रों के साथ जागरूकता बैठक। केंद्र सरकार के फिट इंडिया अभियान के लिए मैराथन का आयोजन। दून विवि में डॉ. नित्यानंद शोध संस्थान के लिए 22 करोड़ रुपये आवंटित किए।