Home उत्तराखंड शासन ने बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क भी किया निर्धारित, जानिए...

शासन ने बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क भी किया निर्धारित, जानिए कितनी चुकानी होगी परीक्षा फीस।

626
SHARE

उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने 2021 बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र- छात्राओं के लिए फार्म भरने की तारीख बढ़ाने के बाद अब परीक्षा शुल्क भी निर्धारित कर दिया है। परीक्षा शुल्क विगत वर्ष की भांति ही रखा गया है। जिसके अनुसार हाईस्कूल की परीक्षा देने वाले संस्थागत छात्रों को प्रति परीक्षार्थी परीक्षा शुल्क 200 रुपए तथा 10 रुपए अंकपत्र शुल्क देना होगा, वहीं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों को 600 रुपए परीक्षा शुल्क व  10 रुपए अंकपत्र शुल्क देना होगा। इंटरमीडिएट के संस्थागत छात्रों को 350 रुपए परीक्षा शुल्क व 10 रूपए अंकपत्र के लिए शुल्क देना होगा, व्यक्तिगत परीक्षार्थियों को 700 रुपए परीक्षा शुल्क व 10 रुपए अंकपत्र शुल्क देना होगा।

वहीं अब परीक्षार्थी परीक्षा फार्म 10 नवंबर 2020 तक भर सकते हैं। वहीं अब विलम्ब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि को भी 19 नवंबर तक बढा दिया गया है, पहले यह तिथि 24 अगस्त 2020 निर्धारित की गई थी।

वहीं विद्यालयों द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में आवेदन पत्र व अन्य पत्रजात जमा करने की तिथि को भी बढा दिया गया है। पहले यह तिथि 14 व 28 अगस्त थी तो अब इसे 25 नवंबर कर दिया गया है। जबकि खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन जमा करने की तिथि 30 नवंबर 2020 कर दी गई है, तो वहीं मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा परिषद कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 4 दिसंबर 2020 कर दी गई है। कोविड-19 के चलते यह व्यवस्था केवल परिषदीय परीक्षा 2021 के लिए लागू की गई है। शिक्षा विभाग के इस फैसले से अब वह छात्र भी फॉर्म भर सकते हैं जो किसी कारणवश अब तक परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए थे।