अल्मोड़ा जनपद के चौखुटिया तहसील अंतर्गत चौखुटिया से वाया खीड़ा होते हुए खजुरानी जा रही एक बोलेरो गांव से कुछ दूर पहले गोविंद पानी नामक स्थान के निकट गहरी खाई में गिर गई। जिसमें एक यात्री की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हैं। वाहन में चालक सहित छह लोग सवार थे ।
मिली जानकारी के अनुसार एक बोलेरो यूके 01टीए 3728 शाम को वाया खीड़ा होते हुए खजुरानी गांव जाते समय गोविंद पानी नामक स्थान पर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में कैलाश सिंह (22) पुत्र श्यामसिंह निवासी मल्ला गजार की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि वाहन मालिक और चालक रमेश सिंह (42) पुत्र केसरसिंह निवासी खजुरानी, मनोज (12) पुत्र कुंवर सिंह निवासी चनौला, दलीप सिंह (20) पुत्र दानसिंह निवासी चनौला, कैलाश सिंह (23) पुत्र हरसिंह निवासी मल्ला गजार गंभीर रूप से घायल हैं। तरुण (17) पुत्र तेगसिंह मल्ला गजार मामूली रूप से चोटिल है।
खीड़ा चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह मेहता और चौखुटिया थानाध्यक्ष अशोक कांडपाल सहित पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे तथा घायलों को खाई से ऊपर निकालते हुए सीएचसी चौखुटिया लाया गया। घायलों को चौखुटिया में प्राथमिक इलाज देने के बाद रानीखेत के लिए रैफर कर दिया गया।