Home खास ख़बर आज से गुजरात के इन शहरों में भी लागू रहेगा रात्रि कर्फ्यू।

आज से गुजरात के इन शहरों में भी लागू रहेगा रात्रि कर्फ्यू।

637
SHARE

देश में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है, देश के कई बडे शहरों में दोबारा लॉकडाउन लागू करने जैसी स्थिति सामने आ चुकी है। बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जहां दिल्ली सरकार के कई खडे कदम उठाए हैं, तो वहीं गुजरात व मध्यप्रदेश सरकार ने भी बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते कुछ शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने बताया है कि 23 नवंबर से गुजरात के 4 शहरों अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, बडोदरा में रात्रि कर्फ्यू सख्ती से लागू किया जाएगा।

वहीं राजस्थान सरकार ने भी प्रदेश के कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित 8 शहरों जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर एवं भीलवाड़ा में नाइट कर्फ्यू लगाया है।

वहीं भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 44059 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 9139866 हो गई है। 511 नई मौतों के बाद कुल मौंतों की संख्या भी 133738 हो गई है। कुल सक्रिय मामले 443486 हो गए हैं। 41024 नए डिस्चार्ज मामलों के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 8562642 हो गई है।