Home About Uttarakhand धूमधाम से मनाई जा रही ईद-उल-फितर,एक दूसरे को गले मिलकर दी बधाई

धूमधाम से मनाई जा रही ईद-उल-फितर,एक दूसरे को गले मिलकर दी बधाई

355
SHARE

सोमवार को ईद का चांद दिखाई देने के बाद मंगलवार यानी आज ईद मनाई । सोमवार को 30वां रोजा था. दरअसल, 30 रोजे पूरे होने के बाद आज ईद की नमाज ईदगाह पर पढ़ाई गई… जहां भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय लोगों ने शहरी इमाम के पीछे ईद की नमाज अदा की जिसमें वतन की शांति सभी को नेक राह पर चलने की दुआ मांगी गई..। ईद की नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले लग कर ईद की बधाइयां दी साथ ही पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट देखने को मिला आप को बता दे ईद की तारीख हिजरी कैलेंडर के कारण हर साल बदलती है दुनियाभर में आज यानी कि मंगलवार को धूमधाम से ईद-उल-फितर मनाई जाएगी।

सोमवार शाम को शव्वाल का चांद दिखाई दिया.दरअसल रविवार को शव्वाल का चांद दिखाई नहीं दिया था. बता दें कि ईद की तारीख हिजरी कैलेंडर के कारण हर साल बदलती है. ये कैलेंडर चंद्रमा पर आधारित होता है इसमें चांद की घटती-बढ़ती चाल के अनुसार दिनों की गिनती की जाती है. जब एक नया चांद दिखाई देता है और धार्मिक अधिकारियों द्वारा इसकी पुष्टि की जाती है, तो इस्लामी महीना शुरू होता है. नया चांद दिखने के आधार पर ही दुनियाभर में अलग-अलग दिनों में ईद का त्योहार मनाया जाता है.ईद उल-फितर यानी मीठी ईद रमजान के रोजा की समाप्ति पर सुबह से शाम तक मनाई जाती है और महीने भर के रोजा के दौरान शक्ति और धीरज प्रदान करने के लिए अल्लाह को धन्यवाद देने के लिए मनाया जाता है