Home उत्तराखंड शिक्षा विभाग के इस आदेश से असमंजस में शिक्षक व छात्र-छात्राएं…..

शिक्षा विभाग के इस आदेश से असमंजस में शिक्षक व छात्र-छात्राएं…..

210
SHARE

उत्तराखण्ड शिक्षा विभाग ने माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 6,7,8,9 और 11 के वार्षिक गृह परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके तहत 14 मार्च से 26 मार्च के बीच दो पालियों में परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार कक्षा 9 और 11 की परीक्षाएं प्रथम पाली में प्रात: 9 बजे से 12:30 बजे तक और दि्तीय पाली में दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएंगी। इसी तरह से कक्षा 6,7,8 और 9 की प्रथम पाली में 9:30 बजे से 12 बजे तक आयोजित की जाएंगी, जबकि दूसरी पाली में दोपहर 1 बजे से शाम 3:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी। जिन वैकल्पिक विषयों के प्रश्नपत्र एससीईआरटी की ओर से प्राप्त नहीं हो सकेंगे, ऐसे में विद्यालय स्तर पर प्रश्न पत्र तैयार कर निर्धारित तिथि में ही परीक्षा कराई जाएगी।

शिक्षा विभाग द्वारा परीक्षा कार्यक्रम जारी करने के बाद शिक्षक व छात्र-छात्राएं भी असमंजस में है, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 19 मार्च को होली के दिन कक्षा 6 से 8वीं के बच्चों की अंग्रेजी, संगीत, कक्षा 9 में गणित व कक्षा 11 में रसायन, राजनीति विज्ञान, व्यावसायिक अध्ययन, संगीत गायन, वादन की परीक्षा तय की है। ऐसे में शिक्षकों के साथ ही परीक्षार्थी भी असमंजस में पड़ गए हैं।