उत्तराखंड में मंगलवार का दिन हादसों भरा रहा है, यहां अलग-अलग दुर्घटनाओं में की लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। सोमवार देर रात चंपावत जनपद में हुए एक भीषण हादसे में 14 लोगों की मौत से कोहराम मच गया तो वहीं सुबह-सुबह पौड़ी जनपद से भी एक बुरी खबर सामने आई यहां 2 महिला शिक्षकों सहित 3 लोगों की मौत हो गई। ऊधमसिंहनगर जनपद से भी एक सड़क हादसा सामने आया जिसमें पिता पुत्र की मौत हो गई।
अब एक और हादसे की खबर श्रीनगर ऋषिकेश मोटर मार्ग पर तपोवन (ब्रह्मुपुरी) के समीप से आई है, जहां एक आल्टो कार सड़क से 500 मीटर नीचे गिर गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीनगर-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर लगभग 11:30 बजे पावकी देवी से ऋषिकेश की ओर जा रहा 1 आल्टो वाहन संख्या UA 07 Y0229 तपोवन (ब्रह्मपुरी) के समीप लगभग 500 मीटर गिर गया जिसमें 04 लोग सवार थे, 02 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई व 2 घायलों को 108 की मदद से एम्स ऋषिकेश ले जाया गया। सूचना पर स्थानीय पुलिस, राजस्व विभाग, एसडीआरएफ के जवानों ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाकर मृतकों के शव बाहर निकाले तो वहीं घायलों को अस्पताल भिजवाया।