अंतर्राष्ट्रीयअपना उत्तराखंडखास ख़बर

डोनाल्‍ड ट्रंप ने अमेरिका में लगाया आपातकाल

ख़बर को सुनें
ट्रंप के इस कदम को डेमोक्रेट्स तथा अधिकार संगठनों ने गैरकानूनी तथा संवैधानिक शक्तियों का दुरूपयोग करार दिया है।

राष्ट्रपति ने रोज गार्डन में संवाददाताओं से कहा कि आपातकाल की घोषणा करने का कदम अवैध आव्रजकों, अपराधियों तथा मादक पदार्थों के तस्करों के धावे से देश को बचाने के लिए जरूरी था।

क्यों आवश्यक हो गया  आपातकाल

राष्ट्रपति ट्रंप के अनुसार देश की सुरक्षा, मेक्सिको से आने वाले अवैध आव्रजकों और मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए यह दीवार बहुत महत्वपूर्ण है। यदि ट्रंप आपातकाल की घोषणा कर देते हैं तो वह दीवार बनाने के लिए आवश्यक 5.6 अरब अमेरिकी डॉलर की राशि प्राप्त कर सकते हैं।

प्रेस सचिव ने क्या कहा था

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने इससे पहले एक बयान में कहा था कि, ट्रंप सरकारी कामकाज पर खर्च से संबंधित विधेयक पर हस्ताक्षर करेंगे और जैसा कि उन्होंने कहा है, वह अन्य शासकीय कार्रवाई करेंगे जिसमें आपातकाल की घोषणा भी शामिल है। इसके जरिए हम सुनिश्चित करेंगे कि सीमा पर राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा न पहुंचे और मानवीय संकट उत्पन्न ना हो।

सैंडर्स ने कहा था कि ‘‘राष्ट्रपति दीवार बनाने, सीमा की सुरक्षा करने और हमारे देश को सुरक्षित बनाने के अपने वादे को पूरा करने के लिये आगे बढ़ रहे हैं।’

व्हाइट हाउस का बयान

गौरतलब है कि सीनेट में बहुमत के नेता मिश मैककोनेल द्वारा इस आशय की सार्वजनिक घोषणा किए जाने के कुछ ही देर बाद व्हाइट हाउस ने बयान दिया है।

विधेयक पर हस्ताक्षर करने को तैयार

मैककोनेल ने कहा था, ‘मुझे राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत करने का अवसर मिला और मैं अपने सभी सहकर्मियों को बता दूं कि वह विधेयक पर हस्ताक्षर करने को तैयार हैं। वह साथ ही राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा भी करने वाले हैं। मैंने संकेत दिया है कि मैं राष्ट्रीय आपातकाल का समर्थन करूंगा।’’

राष्ट्रपति अपना काम कर रहे हैं

डेमोक्रेट्स द्वारा इस कदम को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दिए जाने को लेकर सवाल करने पर सैंडर्स ने कहा, ‘‘हम पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन कोई (कानूनी) चुनौती नहीं होनी चाहिए। राष्ट्रपति अपना काम कर रहे हैं। कांग्रेस को अपना काम करना चाहिए।’’

 
आपातकाल की घोषणा कानूनहीनता की स्थिति होगी

सीनेट में अल्पमत के नेता चक स्कमर और स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने कहा कि आपातकाल की घोषणा कानूनहीनता की स्थिति होगी। यह राष्ट्रपति के अधिकारों का दुरुपयोग होगा।

संयुक्त रूप से जारी एक बयान में दोनों ने कहा कि यह फिर से राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा कानून के उल्लंघन को दिखाता है।

Related Articles

Back to top button