Home खास ख़बर दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप का पोस्टर वार।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप का पोस्टर वार।

746
SHARE

दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है।भाजपा जहां अभी से अपने प्रचार अभियान को धार देने में लगी है, वहीं आम आदमी पार्टी ने भाजपा को घेरने की अपनी मुहिम तेज कर दी है।आप ने भाजपा के सात नेताओं को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताते हुए सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी हैं। इसके लिए दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पोस्टर भी लगाए गए हैं।इसके साथ ही आप ने सवाल किया है कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा ?बृहस्पतिवार को इसके लिए अलग-अलग इलाकों में आप ने पोस्टर लगाए हैं। इसमें लिखा है कि भाजपा के सातों मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को नए साल की बधाई। इसमें मनोज तिवारी, गौतम गंभीर, विजय गोयल, डॉ हर्षवर्धन, विजेंद्र गुप्ता, प्रवेश वर्मा और हरदीप सिंह पुरी के नाम शामिल हैं।