उत्तराखंड सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई पहल शुरु करने जा रही है।प्रदेश सरकार देश-विदेश के पर्यटकों को लुभाने के लिए फरवरी से मार्च तक चार बड़े फेस्टिवल का आयोजन करेगी। इसके लिए पर्यटन विभाग ने कार्य योजना तैयार कर ली है। कार्य योजना के मुताबिक औली में विंटर फेस्टिवल मनाया जाएगा।फरवरी में औली में नेशनल जूनियर व सीनियर स्कीइंग प्रतियोगिता भी प्रस्तावित है। इसी दौरान सरकार द्वारा यहां पर विंटर फेस्टिवल होगा।
इसी तरह ऋषिकेश में योग फेस्टिवल, रामनगर में एडवेंचर फेस्टिवल और टिहरी में टिहरी लेक फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। इन फेस्टिवल में अलग-अलग पर्यटन गतिविधियों के साथ ही उत्तराखंड की प्राचीन लोक संस्कृति की झलक भी प्रस्तुत की जाएगी।पर्यटन विभाग ने फेस्टिवल मनाने की तैयारी शुरू कर दी है।पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक नई पहल की है।फेस्टिवल के माध्यम से पर्यटकों को प्रदेश की संस्कृति और पर्यटन गतिविधियों को जानने और देखने का मौका मिलेगा।