उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

कोरोनो से जंग को उत्तराखंड पुलिस ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 3 करोड़।

ख़बर को सुनें

कोरोना से जंग को उत्तराखंड पुलिस ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं।आज पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अनिल कुमार रतूड़ी, महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमाार और कांस्टेबल मुकेश जोशी के साथ उत्तराखण्ड पुलिस के समस्त पुलिसकर्मियों की ओर से 3 करोड़ 11 लाख 27 हजार रूपए की धनराशि का चेक मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को भेंट किया।

यह धनराशि पुलिस विभाग के सभी राजपत्रित अधिकारियों द्वारा 3 दिन तथा अन्य समस्त अराजपत्रित कार्मिकों द्वारा स्वेच्छा से दिए गए 1 दिन के वेतन से एकत्र की गयी है। साथ ही पुलिस कर्मियों द्वारा स्वेच्छा से एकत्र की गयी इसी धनराशि (3 करोड़ 16 लाख 27 हजार) में से 5 लाख की सहायता धनराशि कर्तव्य निर्वाहन के दौरान सड़क हादसे का शिकार हुए उत्तराखण्ड पुलिस के कोरोना वारियर्स कांस्टेबल संजय गुर्जर के परिजनों को सहायतार्थ दी गई है।

Related Articles

Back to top button