सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन ने कक्षा 10वीं और 12 वीं के बचे हुए विषयों की परीक्षा कराने की तारीखों का ऐलान कर दिया है। सीबीएसई 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच बोर्ड परीक्षा कराएगा। न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्विटर पर केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के बयान को साझा किया है, जिसमें मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा है कि 1 से 15 जुलाई के बीच सीबीएसई की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं कराई जाएंगी।
#WATCH CBSE will conduct pending class 10th and 12th board exams from July 1st to July 15th: Union HRD Minister Ramesh Pokhriyal pic.twitter.com/JTW2067cvQ
— ANI (@ANI) May 8, 2020
इससे पहले सीबीएसई ने 1 अप्रैल को ऐलान किया था कि वह 90 में से 29 विषयों की परीक्षा कराएगा, जो कि लॉकडाउन की वजह से नहीं हो सकी थी। दिल्ली दंगों की वजह से कक्षा 10 के जिंन विषयों की परीक्षाएं नहीं हो सकी थी उन्हें भी कराया जाएगा। कक्षा 12 वीं के बिजनेस स्टडीज, भूगोल, हिंदी मुख्य विषय, हिंदी वैकल्पिक, गृह विज्ञान, समाजशास्त्र, कंप्यूटर साइंस ओल्ड, कंप्यूटर साइंस न्यू, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बायो टेक्नोलॉजी विषयों की परीक्षा कराएगा। इसके साथ ही सीबीएसई इस बात पर भी काम कर रही है कि परीक्षा के बाद कॉपियों का मूल्यांकन जल्द से जल्द किया जाए।