उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने 5 बजे तक एक और हेल्थ बुलेटिन जारी किया है, जिसके अनुसार, आज प्रदेश में 2 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। आज 3 दिन बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है। प्रदेश में अब भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 63 हो गई है। प्रदेश में अब तक 45 मरीज ठीक हो चुके हैं, आज 6 और मरीज ठीक हो चुके हैं। इस आधार पर अब प्रदेश में 17 एक्टिव केस बचे हैं। जबकि प्रदेश में एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत भी हो चुकी है। आज हरिद्वार व ऊधमसिंहनगर से एक-एक कोरोना पॉजिटिव सामने आया है।