उत्तराखंड के प्रवासी जो अन्य राज्यों से उत्तराखंड आना चाहते हैं या जो यहां से किसी अन्य राज्य को आवश्यक कार्य या ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए जाना चाहते हैं और उनके पास अपना वाहन है तो उन्हें पास जारी किए जा रहे हैं। देहरादून जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य से बाहर नौकरी या आवश्यक कार्य के लिए जाने या बाहर से उत्तराखंड आने वाले अगर अपनी व्यवस्था के वाहन से चलना चाहते हैं, तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं उन्हें आवेदन में दिया गए दस्तावेजों के परीक्षण के बाद पास जारी कर दिया जाएगा। नौकरी पेशा लोगों की परेशानी को देखते हुए यह सुविधा दी गई। ऐसे लोग ई-पास के लिए यहां आवेदन कर सकते हैं।
http://smartcitydehradun.uk.gov.in/e-pass