Home उत्तराखंड अपने वाहन से राज्य से बाहर जाने वालों को भी जारी होंगे...

अपने वाहन से राज्य से बाहर जाने वालों को भी जारी होंगे ई-पास।

2790
SHARE

उत्तराखंड के प्रवासी जो अन्य राज्यों से उत्तराखंड आना चाहते हैं या जो यहां से किसी अन्य राज्य को आवश्यक कार्य या ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए जाना चाहते हैं और उनके पास अपना वाहन है तो उन्हें पास जारी किए जा रहे हैं। देहरादून जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य से बाहर नौकरी या आवश्यक कार्य के लिए जाने या बाहर से उत्तराखंड आने वाले अगर अपनी व्यवस्था के वाहन से चलना चाहते हैं, तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं उन्हें आवेदन में दिया गए दस्तावेजों के परीक्षण के बाद पास जारी कर दिया जाएगा। नौकरी पेशा लोगों की परेशानी को देखते हुए यह सुविधा दी गई। ऐसे लोग ई-पास के लिए यहां आवेदन कर सकते हैं।

http://smartcitydehradun.uk.gov.in/e-pass