कोरोना वायरस महामारी के कारण उत्तराखण्ड़ बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी। वहीं अब शेष परीक्षाएं 22 से 25 जून के बीच होंगी। बची हुई परीक्षाओं को लेकर आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें शिक्षा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को परीक्षा संपन्न कराए जाने को लेकर तैयारियां दुरस्त करने के निर्देश दिए।
वहीं प्रदेश कोरोना महामारी बढ़ते प्रकोप के कारण कई क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं, इन क्षेत्रों में आवाजाही पूर्ण रूप से बंद है।ऐसे में इन क्षेत्रों के परीक्षार्थियों के परीक्षा में शामिल होने पर असमंजस की स्थिति थी, इस असमंजस की स्थिति को साफ करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि कंटेनमेंट जोन के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए बोर्ड परीक्षा बाद में कराई जाएगी। यानि कि यदि किसी बोर्ड परीक्षार्थी का घर कंटेनमेंट जोन में है, तो उसके लिए परीक्षा बाद में आयोजित कराई जाएगी। वहीं शिक्षा मंत्री ने कहा है कि परीक्षा स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में संपन्न कराई जाए, हर ब्लॉक में परीक्षा के समय 108 एंबुलेंस को अलर्ट मोड़ पर रखा जाएगा।