Home खास ख़बर छत्तीसगढ़ नकस्ली हमला- 21 जवान अभी भी लापता…

छत्तीसगढ़ नकस्ली हमला- 21 जवान अभी भी लापता…

498
SHARE

शनिवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 जवाव शहीद हो गए थे, जिनमें से 2 जवान सीआरपीएफ के हैं। वहीं अब भी 21 जवान लापता बताए जा रहे हैं, 31 जवान घायल भी हुए हैं जिनमें से 16 जवान सीआरपीएफ के हैं।

हमले के बाद देश के  गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात की। गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर नक्सली हिंसा की लड़ाई को अवश्य जीतेंगे और केंद्र सरकार की तरफ से जो भी आवश्यक मदद होगी वो राज्य सरकार को दी जायेगी गृह मंत्री ने स्थिति का जायजा लेने के लिए सीआरपीएफ के महानिदेशक को राज्य में जाने के लिए कहा है। सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह ऑपरेशनल कार्य और स्थिति का जायजा लेने के लिए आज सुबह छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं।

वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सलियों से मुठभेड़ में घायल हुए जवानों को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

सोर्स- एएनआई-