शनिवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर सीमावर्ती इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 5 जवाव शहीद हो गए थे, जिनमें से 2 जवान सीआरपीएफ के हैं। वहीं अब भी 21 जवान लापता बताए जा रहे हैं, 31 जवान घायल भी हुए हैं जिनमें से 16 जवान सीआरपीएफ के हैं।
सुकमा में कल हुए नक्सली हमले में जान गंवाने वाले 5 में से 2 जवान CRPF के हैं। 31 घायलों में से 16 घायल जवान CRPF के हैं और 21 लापता जवानों में से 7 जवान CRPF के हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2021
हमले के बाद देश के गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बात की। गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर नक्सली हिंसा की लड़ाई को अवश्य जीतेंगे और केंद्र सरकार की तरफ से जो भी आवश्यक मदद होगी वो राज्य सरकार को दी जायेगी गृह मंत्री ने स्थिति का जायजा लेने के लिए सीआरपीएफ के महानिदेशक को राज्य में जाने के लिए कहा है। सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह ऑपरेशनल कार्य और स्थिति का जायजा लेने के लिए आज सुबह छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं।
गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर नक्सली हिंसा की लड़ाई को अवश्य जीतेंगे और केंद्र सरकार की तरफ से जो भी आवश्यक मदद होगी वो राज्य सरकार को दी जायेगी: छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कार्यालय https://t.co/DHuZyY7iKK
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2021
वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सलियों से मुठभेड़ में घायल हुए जवानों को बेहतर इलाज की सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
लगातार 4 घंटे तक फायरिंग हुई है, नक्सलियों को बड़ा नुकसान हुआ है। जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। 7 घायलों को रायपुर शिफ्ट किया गया है वो खतरे से बाहर हैं। क़रीब 21 जवान लापता हैं, उनके रेस्क्यू के लिए टीम गई है: सुकमा में हुए नक्सली हमले पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल pic.twitter.com/qbg0FRJFFw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 4, 2021
सोर्स- एएनआई-