उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी साझा की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मैं स्वस्थ हूं और चिकित्सकों की निगरानी में हूं। वहीं उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से सावधानी बरतने और अपनी जांच कराने का भी आग्रह किया है।
मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं स्वस्थ हूँ और चिकित्सकों की निगरानी में हॅू। चिकित्सकों की सलाह के अनुसार मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। जो भी लोग पिछलों दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया सावधानी बरततें हुए अपनी जाँच भी करवा लें।
— Ganesh Joshi (Modi Ka Parivar) (@ganeshjoshibjp) April 2, 2021
बता दें कि प्रदेश में एक बार फिर कोरोना बढ़ रहा है। बीते रोज ही प्रदेश में 500 नए मामले दर्ज किए गए थे। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत व उनकी पत्नी भी पहले ही कोरोना पॉजिटिव हैं, और डॉक्टरों की देखरेख में आइसोलेशन में हैं। साथ ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कोरोना पॉजीटिव होने के बाद दिल्ली एम्स में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।