Home उत्तराखंड बजट से पहले सदन में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश।

बजट से पहले सदन में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश।

607
SHARE

उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान भराड़ीसैंण में आज सरकार सदन में बजट पेश करेगी। बजट से पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विपक्ष के हंगामे की बीच आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट विधानसभा में पेश की। जिसके तहत सकल घरेलू उत्पाद में 6.87 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। राज्य में प्रतिव्यक्ति आय एक लाख 98 हजार 738 है। वहीं कृषि और खनन में ग्रोथ रेट नेगेटिव है। पशुपालन में गोवंशीय और महिवंशीय नेगेटिव ग्रोथ 9.38 है। दुग्ध उत्पादन बढ़ा है। फॉरेस्ट कवर 8.04 प्रतिशत बढ़ा है।

इससे पहले आज की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस विधायकों ने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी व फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के मामले पर राज्य सरकार को घेरा। फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के मामले को नियम-58 में सुनने के आश्वासन पर विपक्षी विधायक माने।