केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) व आईसीएसई बोर्ड द्वारा कोरोना महामारी के चलते 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस साल परीक्षा न कराने का फैसला लिया। केन्द्र सरकार के इस फैसले के बाद अब राज्य सरकारें भी 12 वीं की परीक्षाओं को लेकर फैसला ले रहे हैं। गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं।
इस संबंध में आज शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शाम 4:30 बजे सचिवालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई है। बैठक में 12 वीं की परीक्षा को लेकर फैसला लिया जा सकता है, माना जा रहा है कि उत्तराखण्ड बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं भी रद्द की जा सकती हैं। प्रदेश में लगभग एक लाख परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में बैठने हैं ऐसे में उनकी सेहत को देखते हुए इस बोर्ड की परीक्षा को रद्द करने का फैसला आज किया जा सकता है।