उत्तराखंडखास ख़बरनैनीताल

मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी में DRDO द्वारा स्थापित 500 बेड कोविड केयर अस्पताल का किया उद्धाटन…

ख़बर को सुनें

प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हल्द्वानी में DRDO द्वारा स्थापित 500 बेड कोविड केयर अस्पताल का उद्घाटन किया। यहां 375 ऑक्सीजन बेड और 125 आईसीयू बेड वेंटिलेटर के साथ हैं। डीआरडीओ ने कहा है कि ये सेंटर कल से पूरी तरह चालू हो जाएगा।

कोरोना के बढ़ते मामलों और कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं को देखते हुए डीआरडीओ ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के खेल मैदान में 500 बेड का आधुनिक सुविधाओं से लैस फैब्रिकेटेड अस्पताल का निर्माण किया है।

अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 375 ऑक्सीजन बेड और 125 आईसीयू बेड बनाए गए हैं। इसमें सौ वेंटिलेटर भी हैं। तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों के लिए 50 बेड का आईसीयू प्रस्तावित है।कोविड केयर सेंटर का नाम जनरल विपिन चन्द्र जोशी के नाम रखा है।

Related Articles

Back to top button