केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई ) व आईसीएसई बोर्ड के बाद अब उत्तराखंड बोर्ड ने भी 12 वीं कक्षा की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं, शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि सभी बोर्ड परीक्षार्थियों को प्रमोट किया जाएगा किसी भी छात्र को फेल नहीं किया जाएगा। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद उन्हें जो निर्देश मिले थे, उसके बाद ही उन्होंने परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया है। सीबीएसई बोर्ड के जो दिशा-निर्देश 12 वीं के छात्रों के मूल्यांकन के लिए होंगे उसी के आधार पर उत्तराखंड में भी बोर्ड परीक्षार्थियों को नंबर दिए जाएंगे।
मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई बोर्ड की इस साल परीक्षा न कराने का फैसला लिया गया था। केन्द्र सरकार के इस फैसले के बाद अब राज्य सरकारें भी 12 वीं की परीक्षाओं को लेकर फैसला ले रहे हैं। गुजरात माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं, मध्य प्रदेश भी सरकर ने भी 12 वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं।