अपना उत्तराखंडउत्तरकाशीखास ख़बरचमोलीटिहरीदेहरादूनपौड़ी गढ़वालब्रेकिंग न्यूज़रुद्रप्रयागरोजगारहरिद्वार

बेरोजगार युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका, जानें कैसे करें आवेदन

ख़बर को सुनें

बेरोजगार युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका है। गढ़वाल मंडल के सात जिलों के लिए सेना भर्ती रैली तीन जून से शुरू होगी। इस रैली में शामिल होने के लिए पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चार अप्रैल से शुरू होगी।

Related image

सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन की ओर से भर्ती रैली का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। सेना भर्ती के लिए 4 अप्रैल से 18 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 19 मई को रैली में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे।

भर्ती की रैली कोटद्वार में तीन जून से 17 जून के बीच आयोजित की जाएगी। यह भर्ती सोल्जर जीडी, ट्रेड्समैन, टेक्निकल और नर्सिंग असिस्टेंट के पदों के लिए आयोजित की जाएगी। सोल्जर क्लर्क के लिए 162 सेंटीमीटर, इंडियन गोरखा के लिए 157 सेंटीमीटर और अन्य पदों के लिए 163 सेंटीमीटर हाइट होनी जरूरी है।

सभी अभ्यर्थियों को ई-मेल पर एडमिट कार्ड भेजे जाएंगे। अभ्यर्थियों को अपने सभी दस्तावेजों की दो-दो फोटोकॉपी के अलावा मूल दस्तावेज लेकर भर्ती स्थल पर पहुंचना होगा। इसके अलावा अपने हाल ही के 25 कलर पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर जाने होंगे।

सेना भर्ती

देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, पौड़ी, टिहरी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों के युवा इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
यहां करें ऑनलाइन आवेदन : www.joinindianarmy.nic.in

Related Articles

Back to top button