Home अपना उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2019: अब ब्रेल लिपी में भी बनेंगे वोटर कार्ड, पहली...

लोकसभा चुनाव 2019: अब ब्रेल लिपी में भी बनेंगे वोटर कार्ड, पहली बार होगा ऐसा

1075
SHARE

दृष्टि दिव्यांगजनों को इस बार पोलिंग बूथ, मतदाता संख्या आदि का पता लगाने में किसी की सहायता लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान (एनआईपीवीडी) ने उनकी भाषा में मतदाताओं के पहचानपत्र तैयार करने में लग गया है। ब्रेल लिपी में छपे इस कार्ड का प्रारूप संस्थान ने चुनाव आयोग को भेज दिया गया है। पास होने के बाद दृष्टि दिव्यांगजनों को ये कार्ड वितरित किए जाएंगे।

एनआईपीवीडी ने निदेशक नचिकेता राऊत ने बताया कि दिव्यांगजनों की सुविधा को देखते हुए पहली बार ब्रेल लिपी में वोटर आइडी कार्ड बनाने की तैयारी चल रही है। उसके बाद दिव्यांगजन बिना किसी मदद के अपनी पहचानपत्र संख्या और पोलिंग बूथ की जानकारी खुद बता सकेंगे। संस्थान पिछले छह माह से इस पर कार्य कर रहा है। अब अंतिम प्रारूप बनाकर निर्वाचन आयोग को भेज दिया गया है।