अगर आप भी रोजगार की राह देख रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। देहरादून क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की ओर से 687 युवाओं के लिए नौकरी का अवसर दिया जा रहा है। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय स्थित मॉडल कॅरियर सेंटर में चार जून को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। मेले में कई कंपनियां स्थाई एवं अस्थाई पदों के लिए युवाओं का साक्षात्कार लेंगी।
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि ये नौकरियां देहरादून, हरिद्वार एवं एनसीआर के लिए हैं। गुडविल प्लास्टिक इंडस्ट्रीज देहरादून के लिए कोरल ऑपरेटर के 8, कटिंग ऑपरेटर के 15 तथा हेल्पर के 35 पद हैं।
श्रीराम लाइफ इंश्योरेंश कंपनी में सेल्स मैनेजर के दो स्थाई एवं 50 अस्थाई पद, फ्यूचर जनरल इंडिया इंश्योरेंश प्वाइंट सेल्स पर्सन के अस्थाई 35 पद, रिलायंस जियो देहरादून टेलीकाम में सहायक मैनेजर/ट्रेनी सेल्स ऑफिसर के 25 पद, भारतीय जीवन बीमा निगम में अर्बन करियर एजेंट अस्थाई 100 पद, शेरोन बायो मेडिकल लिमिटेड में ट्रेनी ऑपरेटर के चार एवं ट्रेनी आफिसर के 3 पदों पर भर्ती होगी।