Home अपना उत्तराखंड बेजुबानों के लिए फरिश्ता बन कर आये खाकी में इंसान

बेजुबानों के लिए फरिश्ता बन कर आये खाकी में इंसान

936
SHARE

जनपद उत्तरकाशी क्षेत्रान्तर्गत नगुण बैरियर चिन्यालीसौड़ के नीचे भागीरथी नदी की झील के दलदल में कुछ गायें फंस गयी। सूचना मिलते ही थाना धरासू पुलिस, SDRF व फायर सर्विस उत्तरकाशी की टीमें तत्काल मौके पर पहुंची और दलदल में फंसी गायों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
देखिए कैसे दलदल में फंसी बेजुबान गायों को उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने सुरक्षित बाहर निकालकर जीवनदान दिया।

Rescue

#बेजुबानों_के_लिए_फरिश्ता_बन_कर_आये_खाकी_में_इंसान#दलदल_में_फंसी_11_गायों_को_रेस्क्यू_कर_दिया_जीवनदानजनपद उत्तरकाशी क्षेत्रान्तर्गत नगुण बैरियर चिन्यालीसौड़ के नीचे भागीरथी नदी की झील के दलदल में कुछ गायें फंस गयी। सूचना मिलते ही थाना धरासू पुलिस, SDRF व फायर सर्विस उत्तरकाशी की टीमें तत्काल मौके पर पहुंची और दलदल में फंसी गायों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। देखिए कैसे दलदल में फंसी बेजुबान गायों को Uttarakhand Police के जवानों ने सुरक्षित बाहर निकालकर जीवनदान दिया।

Posted by Uttarakhand Police on Thursday, 28 February 2019