Home अपना उत्तराखंड बल्लीवाला फ्लाईओवर में बाइक हादसा, युवक की मौत

बल्लीवाला फ्लाईओवर में बाइक हादसा, युवक की मौत

1144
SHARE

सवाल ये है कि क्या सच में देहरादून का बल्लीवाला फ्लाईओवर मौत का फ्लाईओवर बनता जा रहा है ? एक आंकड़ा कहता है कि बनने से लेकर अब तक बल्लीवाला फ्लाईओवर में 20 लोगों की मौत हो चुकी है।एक बार फिर से बल्लीवाला फ्लाईओवर पर एक हादसा हुआ है। इस हादसे में एक बाइकसवार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि फ्लाईओवर के मोड़ पर बाइक डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद बाइक सवार बाइक से छिटककर दूर गिर गया। तुरंत ही युवक ने अपनी जान गंवा दी। थानाध्यक्ष वसंत विहार हेमंत खंडूरी का कहना है कि मृतक की पहचान आदित्य रावत के रूप में हुई है। आदित्य इंदिरा नगर कालोनी का रहने वाला था। बताया गया है कि आदित्य एक कॉल सेंटर में काम करता था और रात की ड्यूटी के बाद घर लौट रहा था। इसी दौरान आदित्य की मोटरसाइकिल फ्लाईओवर के मोड़ पर डिवाइडर से टकराई। पुलिस आदित्य को सिनर्जी अस्पताल ले गई लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के वीडियो चेक कर रही है। आपको बता दें कि बल्लीवाला फ्लाईओवर का जबसे उद्घाटन हुआ है, तब से इस फ्लाईओवर में लगातार दुर्घटनाओं की खबरें आती रही हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उद्घाटन के कुछ दिनों के बाद ही यहां एक बाइक सेफ्टी वॉल से टकरा गई थी। उसमें भी बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। तबसे हादसों का सिसिला गातार जारी है। प्रशासन की तरफ से अहतियात के तौर पर फ्लाईओवर के बीच में डिवाइडर तैयार किए गए हैं लेकिन फिर भी हादसों में कमी नहीं आ रही। आपको बता दें कि बीते 3 सालों के भीतर इस फ्लाईओवर पर करीब 20 लोगों की मौत हो चुकी है। इसलिए अगर आप भी इस फ्लाईओवर से गुजर रहे हैं, तो जरा संभलकर चलें।