Home अपना उत्तराखंड चलती जीप के ब्रेक फेल 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, दो...

चलती जीप के ब्रेक फेल 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, दो की मौत, 6 घायल

1410
SHARE

सभी लोग खुशी खुशी जीप में सवार होकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में एक ऐसा हादसा हुआ कि सारी खुशियों पर ग्रहण लग गया। उत्तराखंड में एक बार फिर से एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत की खबर है, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खास बात ये है कि इस हादसे में एक बच्ची ऐसी भी है, जिस पर खंरोच तक नहीं आई। जानकारी मिल रही है कि पिथौरागढ़ से सवारियों को लेकर एक जीप गडार पापला की तरफ जा रही थी। जीप का नंबर UK 05 TA 3672 बताया जा रहा है। इस बीच रास्ते में ही जीप के ब्रेक फेल हो गए। चालक पवन कुमार का कहना है कि उसने ब्रेक लगाने की कोशिश की लेकिन देखा कि ब्रेक फेल हो गए थे। इसके बाद तो मौके पर हड़कंप की स्थिति बन गई। इस हादसे में सिलौनी के रहने वाले जीवन चंद्र जोशी की मौके पर ही मौत हो गई। आगे पढ़िए।

हादसा हुआ तो मौके पर कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को खाई से निकाला और तुरंत ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में इलाज के दौरान तिलतड़ निवासी जयंती देवी की भी मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त जीप के चालक पवन कुमार का कहना है कि ये दुर्घटना ब्रेक फेल होने की वजह से हुई। चालक ने कहा कि जीप के ब्रेक फेल हुए तो उसने कंट्रोल करने की काफी कोशिश की लेकिन ये हो नहीं पाया। सड़क ढलान की तरफ जा रही थी और इस वजह से जीप नियंत्रित नहीं हो सकी। इसके बाद जीप सड़क से करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। जीप खुली थी और इस वजह से ज्यादातर यात्री इधर उधर छिटक गए। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और अब सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है। हादसे में भंडारी गांव रहने वाली 11 साल रितु को खरोंच तक नहीं आई।