Home अपना उत्तराखंड बडगांव में IAF का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त अपना उत्तराखंडखास ख़बरब्रेकिंग न्यूज़राष्ट्रीय बडगांव में IAF का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त By Sajag India - 27/02/2019 1135 SHARE Facebook Twitter श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के बड़गांव में बेहद दुखद दुर्घटना घटी है। यहां बुधवार को भारतीय वायुसेना का एक मिग लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में विमान सवार पायलट की मौके पर ही मौत हो गयी। मंगलवार को जहां भारतीय वायुसेना ने LOC पार जैश के आतंकी ठिकानों पर हमला कर उनका सफाया कर दिया। तो वहीं बुधवार को इस तरह की दुखद घटना सामने आई है। खबर लिखे जाने तक हादसे के कारणों का पता नहीं लग पाया है। अधिक जानकारी का इंतजार है।