Home अपना उत्तराखंड अल्मोड़ा आईपीएल फैंटेसी लीग से एक और उत्तराखंडी बना करोड़पति, चौखुटिया निवासी मुकेश...

आईपीएल फैंटेसी लीग से एक और उत्तराखंडी बना करोड़पति, चौखुटिया निवासी मुकेश ने जीते 1 करोड़ रुपए..

378
SHARE

आईपीएल फैंटेसी लीग में एक और उत्तराखंडी की किस्मत जागी है। आईपीएल फैंटेसी लीग में टीम बनाकर अल्मोड़ा जनपद के चौखुटिया निवासी मुकेश नेगी करोड़पति बने हैं। मुकेश ने फैंटेसी लीग माई -11 सर्कल में आईपीएल मैच में पहली रैंक पाकर एक करोड़ रुपये जीते हैं। उन्होंने रविवार को लखनऊ और दिल्ली के बीच हुए आईपीएल मैच में उनकी बनाई टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर एक करोड़ रुपये का पुरस्कार जीता है। मुकेश ने बताया कि इसमें तीस लाख रुपये टैक्स काटकर शेष रकम उन्हें मिलेगी। मुकेश ऑरेकल कॉरपोरेशन नोएडा में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।

मुकेश से पहले भी उत्तराखण्ड के दो लोग आईपीएल फैंटेसी लीग में टीम बनाकर करोड़ति बन चुके हैं। भतरौंजखान निवासी एक युवक ने 2 करोड़ जीते थे,जबकि पिथौरागढ़ में एक चाय वाले ने 1 करोड़ जीते थे।