Home उत्तराखंड चंपावत सीट पर उपचुनाव की तिथि का ऐलान, सीएम धामी की किस्मत...

चंपावत सीट पर उपचुनाव की तिथि का ऐलान, सीएम धामी की किस्मत का होगा फैसला…

309
SHARE

भारत निर्वाचन आयोग ने चंपावत उपचुनाव का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद चंपावत में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार इस सीट पर 31 मई 2022 को वोटिंग होगी, जबकि 3 जून को वोटों की गिनती होगी। चंपावत सीट भाजपा से विधायक कैलाश गहतोड़ी के इस्तीफे के चलते खाली हुई है, उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए सीट छोड़ी है। अब 31 मई को इस सीट पर सीएम पुष्कर सिंह धामी की किस्मत का फैसला होगा।

बता दें कि 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में तो लौटी लेकिन पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट पर चुनाव हार गए। हार के बाद भी उनके नेतृत्व में मिली जीत को देखते हुए भाजपा हाईकमान ने मुख्यमंत्री पद को लेकर उन पर विश्वास जताया और उन्होंने दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही उत्तराखंड में 6 माह के भीतर उपचुनाव होना तय हो गया था। कैलाश गहतोड़ी सहित कई विधायकों ने सीएम के लिए सीट छोड़ने का ऐलान किया था, लेकिन सीएम व भाजपा नेतृत्व ने चंपावत सीट को सेफ सीट मानते हुए यहां से उपचुनाव लड़ने का फैसला किया और कैलाश गहतोड़ी से सीट खाली कराई। सीएम धामी पहले से ही क्षेत्र में सक्रिय नजर आए और वो यहां रोड़ शो भी कर चुके हैं। अब देखना ये होगा कि सीएम को विपक्षी दलों से इस सीट पर कितनी टक्कर मिलती है।