Home Uncategorized उत्तराखंड: अलग-अलग हादसों से दहल गया कुमाऊं, स्कूल बस भी हुई शिकार

उत्तराखंड: अलग-अलग हादसों से दहल गया कुमाऊं, स्कूल बस भी हुई शिकार

1196
SHARE

accident

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में तीन सड़क हादसे हो गए। एक हादसे का शिकार स्कूल बस भी हुई है।

school bus, accident

कालाढूंगी थाना क्षेत्र में दो और हल्द्वानी तहसील रोड पर एक हादसा हुआ है। जिसमें दो की दर्दनाक मौत हो गई और दो लोग घायल हुए हैं।

accident

पहला हादसा कालाढूंगी रामनगर मार्ग में टेढ़ी पुलिया पर हुआ। जहां एक वैन पलट गई। हादसे में दो लोग घायल हुए हैं।

दूसरे हादसे में कालाढूंगी- चकलुवा देवीपुरा चौराहे पर बाइक व स्कूल बस की भिड़ंत हो गई। हादसे में रतनपुर निवासी युवक के बस के नीचे कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई।

हल्द्वानी तहसील परिसर के निकट खड़ी रोडवेज बस में अनियंत्रित होकर एक कार घुस गई। देर रात हुए इस हादसे में एक की मौत हो गई है।