अपना उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादूनधर्म-कर्म

नौजवान साथियों की शानदार पहल

ख़बर को सुनें

युवा आह्वान कॉलेज गोइंग नौजवान साथियों का एक संगठन है। राजनीतिक चेतना के क्षेत्र में यह संगठन सराहनीय कार्य कर रहा है। कुछ माह पहले युवा
आह्वान द्वारा आयोजित युवा विधानसभा देखने का मौका मिला। इसे युवाओं का एक सराहनीय और रचनात्मक प्रयास कहा जाएगा।

आमतौर पर होता यह है कि हम जिन लोगों को विधायक चुनकर भेजते हैं, उन्हें विधाई कार्यों की कोई खास जानकारी नहीं होती। हालांकि कभी कभी उन्हें ट्रेनिंग देने के उपक्रम किए जाते हैं, लेकिन यह ट्रेनिंग सिर्फ औपचारिकता ही होती है।

युवा आह्वान के साथी युवा विधानसभा जैसे आयोजन करके युवाओं में न सिर्फ राजनीतिक चेतना भर रहे हैं, बल्कि उन्हें विधायी कार्यप्रणाली से भी अवगत करा रहे हैं।

ये नौजवान साथी 17 से 20 फरवरी तक एक बार फिर युवा विधानसभा का आयोजन कर रहे हैं। यह आयोजन देहरादून में रिंग रोड स्थित किसान भवन में होगा।

राज्यभर के नौजवान साथियों को अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में प्रतिभाग करना चाहिए। इसके लिए मामूली शुल्क रखी गई है ₹600. रहने और खाने की व्यवस्था निशुल्क होगी।

नोट – ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए कमेंट बॉक्स में साथी Ankit Bisht द्वारा लिंक भेज दिया गया है (www.yuvaahwan.ml)

Related Articles

Back to top button