Home अपना उत्तराखंड एम्स में हुई ब्रेन ट्यूमर की सफल सर्जरी…

एम्स में हुई ब्रेन ट्यूमर की सफल सर्जरी…

1465
SHARE

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में न्यूरो सर्जरी विभाग के चिकित्सकों ने एक महिला के ब्रेन ट्यूमर की जटिलतम सर्जरी में सफलता प्राप्त की है। इस दौरान महिला के सिर का जटिल ऑपरेशन किया गया। इस सफलता के लिए एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने चिकित्सकीय टीम की प्रशंसा की है।

प्रोफेसर रविकांत ने बताया कि एम्स ऋषिकेश में न्यूरो सर्जरी के साथ ही आधुनिकतम सुविधाएं उपलब्ध हैं। ऐसी सुविधाएं केवल देश के गिने चुने अस्पतालों में ही हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश निवासी अर्चना को जनवरी के प्रथम सप्ताह में मिर्गी के दौरे की शिकायत हुई थी। दौरे के बाद अर्चना के दाहिने हाथ और दाहिने पैर की क्रिया शक्ति क्षीण हो गई। साथ ही बोलने की क्षमता भी कमजोर हो गई। इसके लिए अर्चना के परिजनों ने न्यूरो सर्जन डॉ. जितेंद्र चतुर्वेदी से परामर्श लिया। परीक्षण और एमआरआई के बाद न्यूरोसर्जिकल ऑपरेशन की सलाह दी गई। डॉ. जितेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि जागृत क्रेनुयोटामी एक विशेष प्रकार की न्यूरो सर्जरी है। इसमें रोगी के मस्तिष्क के ऑपरेशन वाले भाग को संज्ञा शून्य करके रोगी को चेतन अवस्था में ही रखा जाता है। इससे ऑपरेशन के दौरान मरीज के अंगों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को पहचान कर उसका निदान किया जा सके। उन्होंने बताया कि अर्चना की अवेक क्रेनुयोटामी उत्तराखंड राज्य में अब तक की पहली शल्य चिकित्सा है। डॉ. चतुर्वेदी के अनुसार यह सफलता एम्स निदेशक प्रो. डॉ. रविकांत द्वारा ऑपरेशन थिएटर के अंदर और बाहर उपलब्ध कराई गई अत्याधुनिक सुविधाओं का कारण मिली।