अपना उत्तराखंडअपराधऋषिकेशकारोबारखास ख़बर

ऋषिकेश: आखिर क्यों गुस्से में हैं ऋषिकेश के सर्राफा कारोबारी, जानिए

ख़बर को सुनें
गोलीकांड से नाराज व्यापारियों ने जल्द खुलासे की मांग को लेकर कोतवाली पहुंच कर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान व्यापारियों ने मामले का जल्द खुलासा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। वारदात के बाद सर्राफा व्यापारियों में भारी आक्रोश है।  व्यापारियों ने साफ चेताया कि अगर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो सड़कों पर उतरकर विरोध करेंगे । वहीं  कोतवाली प्रभारी रितेश शाह का कहना है कि घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बता दें कि बीते रोज दुकान बंद करके घर लौटते समय सर्राफा कारोबारी से अज्ञात बदमाशो ने बैग लूटने की कोशिश की थी और विरोध करने पर कारोबारी को गोली मार दी थी। घायल सर्राफा कारोबारी एम्स अस्पताल में भर्ती है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी निवेदित कुकरेती ने भी अस्पताल पहुंचकर व्यापारी का हाल जाना था और मामले का जल्द खुलासा करने का दावा किया था।
ऋषिकेश के वीरभद्र मार्ग पर देर रात हुए लूट और गोलीकांड के विरोध में ऋषिकेश के सर्राफा व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर विरोध जताया।

Related Articles

Back to top button