Home उत्तराखंड उत्तराखण्ड अचीवर्स अवार्ड-2022 से सम्मानित हुए CIMS & UIHMT ग्रुप ऑफ कॉलेज...

उत्तराखण्ड अचीवर्स अवार्ड-2022 से सम्मानित हुए CIMS & UIHMT ग्रुप ऑफ कॉलेज देहरादून के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी….

261
SHARE

CIMS & UIHMT ग्रुप ऑफ कॉलेज देहरादून के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी को उत्तराखंड अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाली 15 हस्तियों को उत्तराखंड अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, जिसमें एडवोकेट ललित मोहन जोशी को विगत 15 वर्षों से नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम चलाने हेतु यह सम्मान दिया गया। सोमवार को देहरादून के एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, विशिष्ट अतिथि वन मंत्री सुबोध उनियाल व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने इन शख़्सियतों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि उत्तराखंड अचीवर्स अवॉर्ड 2022 से सम्मानित होने वाली हस्तियाँ ऊर्जा के स्तोत्र हैं, जो अपने- अपने क्षेत्रों में काम कर रहे हैं, वे उदाहरण प्रस्तुत कर रहे हैं। वहीं वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि यह अवॉर्ड नौजवानों के लिए प्रेरणा का काम करेगा।जिन लोगों की ओर से समाज में अच्छा काम किया जा रहा है, उन्हें समाज याद करेगा।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि जिंन लोगों को उत्तराखंड अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है उन्होंने समाज के तमाम क्षेत्रों में सराहनीय कार्य किए हैं।

इन्हें मिला सम्मान-

सुनील अग्रवाल अध्यक्ष एसोसिएशन ऑफ सेल्फ़ फ़ाइनेंस इंस्टीट्यूट, उमेश कुनियाल दून डिफेंस एकेडमी, वैभव पांडे- बेस्ट मोटिवेशनल ट्वीन विन, एडवोकेट ललित मोहन जोशी चेयरमैन सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑप कॉलेज देहरादून, आशीष कुकसाल चेयरमैन दून कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टैक्नोलॉजी, शिवांग बिष्ट को फाउंडर जीवन संकल्प सोसाइटी, रवि सिंह ओनर वर्मा वेल्फेयर सोसाइटी, अनुभा सिन्हा- एमडी, आईलीडस ऑक्सीलरी सर्विस, राजकुमार मित्तल, एमडी होटल एन जे पोटिको, डॉ. रिजु कुमार डायरेक्टर सुखम हॉस्पिटल, काजी जैन उल हक, डायरेक्ट सुखम हॉस्पिटल, काजी जैन उल हक डायरेक्टर सीईओ फोक्सेज साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड एंड फाउंडर इको ग्रीन सॉल्यूशन, सम्राट विरमानी फाउंडर देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल, डॉ. रिजु कुमार डायरेक्टर सीईओ फोक्सेज साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड एंड फाउंडर इको ग्रीन साल्यूशन, मनीष कुमार महेन्द्रु, डायरेक्टर पाथ टू सेरीनिटी ड्रग डी एडिक्शन एंड रिहेबिलिटेशन सेंटर, डॉ. हिमांशु मोहन, संचालक योग तत्वम ट्रस्ट एवं कायाकल्प योगा स्टूडियो, सुरेन्द्र सिंह खालसा डायरेक्टर खालसा फर्नीचर्स मार्ट। सजग इंडिया परिवार की ओर से सभी सम्मानितों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।