उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने सदन के बाहर किया प्रदर्शन, सदन के अंदर भी उठेगा मुद्दा।

ख़बर को सुनें

उत्तराखण्ड विधानसभा सत्र के चौथे दिन की शुरुआत भी हंगामेदार हुई है। कांग्रेस आज महंगाई के मुद्दे को लेकर सदन के अंदर व बाहर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में आज कांग्रेसियों ने गैस सिलेंडर बनी तख्तियां हाथ में लेकर सड़क पर महंगाई के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने गैस की कीमत कम करो के नारे लगाए तथा केन्द्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला।

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज कांग्रेस सदन के अंदर महंगाई के मुद्दे को उठाने का काम करेगी। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर भी सरकार को घेरेगी। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढाओ का नारा जरूर दिया गया लेकिन सरकार उसके विपरीत आचरण कर रही है। महंगाई के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर के दाम दोगुने हो चुके हैं। पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई के कारण गरीब आदमी ना दाल खरीद सकता है ना सब्जी खरीद सकता है। एक औऱ आम इंसान कोरोना महामारी झेल रहा है उफऱ से महंगाई की मार औऱ पड़ी है। उन्होंने कहा कि एक प्याज था जिसे आम-आदमी खरीद सकता था सत्ता मेें बैठे लोगों ने उसे भी छीनने का काम किया है।

Related Articles

Back to top button