एलोपैथी व एलोपैथिक इलाज को लेकर योग गुरू बाबा रामदेव द्वारा उठाए गए सवालों पर अब बाबा रामदेव चौतरफा घिरते नजर आरहे हैं। देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने जहां पत्र लिखकर रामदेव से माफी मांगने को कहा तो वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उत्तराखंड ने उन्हें कानूनी नोटिस जारी किया है। यह मामला अब पीएमओ तक भी पहुंच गया है, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बाबा रामदेव पर कार्रवाई की मांग कर रहा है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में आईएमए ने कहा है कि पतंजलि के मालिक रामदेव की ओर से टीकाकरण को लेकर फैलाई जा रही गलत सूचनाओं के प्रसार को रोका जाना चाहिए। आईएमए ने कहा कि एक वीडियो में उन्होंने (रामदेव) ने दावा किया कि वैक्सीन की दोनों खुराकें लेने के बाद भी 10 हजार से ज्यादा चिकित्सक और लाखों लोगों की मौत हुई है। आईएमए ने रामदेव के खिलाफ देशद्रोह के आरोपों के तहत कार्रवाई की मांग की है।
पतंजलि के मालिक रामदेव के टीकाकरण पर गलत सूचना के प्रचार को रोका जाना चाहिए। एक वीडियो में उन्होंने दावा किया कि वैक्सीन की दोनों खुराक लेने के बाद भी 10,000 डॉक्टर और लाखों लोग मारे गए हैं। उन पर देशद्रोह के आरोपों के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए: PM मोदी को लिखे पत्र में IMA pic.twitter.com/G51zopqogF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2021