Home उत्तराखंड समूह ग की ऑनलाइन आयोजित होने वाली परीक्षाओं के प्रवेश पत्र हुए...

समूह ग की ऑनलाइन आयोजित होने वाली परीक्षाओं के प्रवेश पत्र हुए जारी, आयोग की वेबसाइट से ऐसे करें डाउनलोड…

585
SHARE

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग द्वारा सहायक कृषि अधिकारी वर्ग 3, अवर अभियंता सिविल और पशुधन प्रसार अधिकारी के विभिन्न पदों पर आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना एप्लीकेशन आईडी नंबर और जन्मतिथि डालकर प्रवेश पत्र डाउनलोड व प्रिंट कर सकते हैं

आयोग द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि अभ्यर्थियों को ऑनलाइन परीक्षाओं के संबंध में सारी जानकारी हो सके इसके लिए ऑनलाइन परीक्षाओं का अभ्यास करने के लिए प्रशिक्षण मॉड्यूल भी तैयार किया गया है जो आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर उपलब्ध है गौरतलब है कि आयोग द्वारा 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक समूह को के परीक्षाओं के कार्यक्रम जारी कर दिए गए थे अब उनका प्रवेश पत्र भी जारी किया गया है।