उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

अच्छी खबर – प्रदेश में स्टाफ नर्सों की भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी। देखें आदेश…

ख़बर को सुनें

उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद ने स्वास्थ्य विभाग में 1238 स्टाफ नर्सों की भर्ती के हेतु विज्ञापन जारी कर दिया है। जिसमें से 20 प्रतिशत पदों पर पुरूषों को भी स्टाफ नर्स बनने का मौका मिलेगा। प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी 14 दिसंबर 2020 से बेबसाइट www.ubter. in अथवा ubtersn.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी 2021 रखी गई है। जबकि इसकी लिखित परीक्षा 07 मार्च 2021 को आयोजित की जाएगी।

देखें भर्ती आदेश adv_staff_nurse

बता दें कि राज्य सरकार कोविड-19 की स्थिति व आगामी वर्ष में होने वाले कुंभ मेले को देखते हुए जल्द प्रदेश में स्टाफ नर्सों की भर्ती करना चाहती है। जिसके चलते सरकार ने नर्सिंग भर्ती का अधिकार प्राविधिक शिक्षा परिषद को दे दिया था। दरअसल उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से वर्तमान में 700 से अधिक डॉक्टरों व असिस्टेंट प्रोफेसरों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है, ऐसे में चयन बोर्ड से नर्सों की नियुक्ति प्रक्रिया में समय लग सकता था। ऐसे में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्वास्थ विभाग को तत्काल भर्ती नियमावली में एक बार के लिए संशोधन करने के निर्देश दिए थे, तथा प्राविधिक शिक्षा विभाग के माध्यम से नर्सों की भर्ती करन के निर्देश दिए गए थे।

 

Related Articles

Back to top button