Home उत्तराखंड हादसा – रूद्रपुर की एक फैक्ट्री में जहरीली गैस से 3 लोगों...

हादसा – रूद्रपुर की एक फैक्ट्री में जहरीली गैस से 3 लोगों की मौत…

702
SHARE

उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले में जहरीली गैस के संपर्क में आने से 3 लोगों की मौत हो गई। घटना के अनुसार सिडकुल पंतनगर में कॉमन एंफ्यूलेंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) की सफाई करते समय जहरीली गैस से दम घुटने के कारण प्लान्ट हेड समेत 3 की मौत हो गई।

रूद्रपुर के सेक्टर 7 में रेमके इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड सीईटीपी का संचालन करती है। सोमवार को हेल्पर स्टोरेज टैंक की सफाई कर रहा था इस दौरान वह टैंक में जमा प्रदूषित पानी से निकली जहरीली गैस के संपर्क में आकर टैंक में गिर गया। उसे बचाने के लिए प्लांट हेड और मार्केटिंग कर्मचारी भी टैंक में उतर गए और दम घुटने से उनकी भी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस, दमकल व एसडीआरएफ भी मौके पर पहुचें, एसडीआरएफ ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों शवों को टैंक से निकालकर पुलिस के सुपुर्द किया।