Home खास ख़बर आखिरी गेंद पर शमी ने लिया विकेट, तो रोहित ने जड़ा छक्का,...

आखिरी गेंद पर शमी ने लिया विकेट, तो रोहित ने जड़ा छक्का, भारत ने जीती टी-20 सीरीज।

911
SHARE

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड पर सुपर ओवर में रोमांचक जीत दर्ज कर टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली है। रोहित शर्मा ने आखिरी गेंद पर लॉन्ग ऑफ के ऊपर से छक्का लगाकर भारत को सुपर ओवर में जीत दिला दी।न्यूजीलैंड ने आज टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत ने रोहित शर्मा के 65, केएल राहुल के 27 और कप्तान विराट कोहली के 38 रनों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए और न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य रखा।जिसके  बाद मेजबान न्यूजीलैंड भी निर्धारित ओवर में 179 रन ही बना पाई और मुकाबला टाई हो गया।सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 17 रन बनाए. इसके बाद रोहित और केएल राहुल की जोड़ी क्रीज पर आई. हालांकि पहली ही गेंद पर रोहित रन आउट होते होते बचे थे और सुपर ओवर में पांच गेंद पर भारत के 14 रन ही बन पाए. भारत को जीत के 1 गेंद पर चार की जरूरत थी, ऐसे में रोहित ने उठाकर छक्का जड़‌ दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया पांच टी20 मैचों की सीरीज में 3-0 से आगे हो गई है, न्यूजीलैंड में भारत ने पहली बार टी-20 सीरीज पर कब्जा किया है।