Home अपना उत्तराखंड नैनीताल नैनीताल में हुई बर्फबारी से पर्यटक खुश तो वहीं स्थानीय लोगों को...

नैनीताल में हुई बर्फबारी से पर्यटक खुश तो वहीं स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी।

853
SHARE

कल रात से लगातार हुई बारिश के बाद आज नैनीताल एक बार फिर चांदी की चादर से पूरी तरह ढक गया है, आज सुबह ओलो के साथ तेज़ हवाई चलने लगी और कुछ ही देर में बर्फ गिरने लगी, माल रोड़,तल्ली ताल,नयना देवी मंदिर बर्फ से ढक गए। इस बार नैनीताल में रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी देखने को मिली, जिसकी शुरुआत दिसंबर 2019 से ही हो गयी फिर नए साल में जमकर बर्फ गिरी।

आज भारी मात्रा में बर्फबारी होने से रास्ते जाम होने की भी आशंका जताई जा रही है। बर्फबारी को लेकर एक ओर लोगों में उत्साह है तो बर्फ़बारी से नाख़ुश भी हैं, स्थानीय निवासियों के रोज़मर्रा के कामो में बाधाएं उत्पन्न हो रही हैं। तो वहीं रास्तो में गिरी बर्फ की वजह से गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक आने में खासी दिक्कतें हो रहीं हैं। बारिश व बर्फबारी से जहां स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं नैनीताल घूमने आए पर्यटकों के लिए आज का नज़ारा किसी जन्नत से कम नहीं है।