उत्तराखंडखास ख़बरदेहरादून

केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे की जिलाधिकारी स्तर पर बिठाई गई जांच, पायलट सहित कुल 7 लोगों की मौत……

ख़बर को सुनें

केदारनाथ में आज सुबह एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, दुर्घटना में पायलट सहित 7 लोगों की मौत हो गई। अपर सचिव तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी नागरिक उड्डयन सी रविशंकर ने मीडिया को जानकारी दी कि मंगलवार को केदारनाथ से गुप्तकाशी कोे जा रहे आर्यन एविएशन हेलीकॉप्टर कंपनी के हेलीकॉप्टर क्रैश दुर्घटना में पायलट सहित 7 लोगों की मृत्यु की सूचना प्राप्त हुई है। दुर्घटना मंगलवार को प्रातः लगभग 11ः40 बजे हुई।  मृतकों में पायलट कैप्टन अनिल (मुंबई निवासी) सहित कुल 07 यात्री थे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी नागरिक उड्डयन ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की पूरी जानकारी जांच के बाद ही प्राप्त होगी। जिलाधिकारी स्तर पर जांच बिठाई गई है। एसडीआरएफ तथा पुलिस की टीम द्वारा घटनास्थल पर रिस्कयू व रिकवरी ऑपरेशन संचालित किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button